बाराबंकी: जिले के मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन के चलते लोगों की दिनों दिन गिर रही सेहत से चिंतित एफएसडीए यानी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने फूड सेफ्टी ऑन ह्वील मोबाइल वैन का संचालन शुरू किया है. यह वैन दो दिन जिले में भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों, कस्तूरबा विद्यालयों और बस स्टेशन के आसपास बिकने वाले खाद्य पदार्थों की रेंडम चेकिंग करेगी. साथ ही उपभोक्ताओं को मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन से बचने के लिए जागरूक भी करेगी.
हाईटेक मोबाइल वैन में होगी जांच
अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित यह मोबाइल वैन चलती फिरती प्रयोगशाला है. इसमें जांच किट समेत तमाम संसाधन मौजूद हैं. वैन में मौजूद 3 एक्सपर्ट डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन रेंडमली लिए गए. नमूनों की जांच करेंगे. इसके अलावा जो उपभोक्ता अपने खाद्य पदार्थों की जांच कराना चाहेंगे तो निशुल्क उनकी जांच करेंगे. जांच का परिणाम भी तुरंत दे दिया जाएगा. यही नहीं वैन में मौजूद डॉक्टर्स लोगों को घरेलू स्तर पर किसी भी मिलावटी पदार्थ की जांच के तौर तरीके भी बताएंगे.