उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को जनता से अधिक नजदीक होना चाहिए: एडीजी जोन - adg zone lucknow in barabanki

कानून व्यवस्था और जिले की आपराधिक स्थिति की समीक्षा करने बाराबंकी पहुंचे लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने पुलिसकर्मियों को तमाम दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सामान्य लोगों के लिए पुलिस की भूमिका एक साथी की तरह हो, वहीं अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ भी होना चाहिए. पुलिस को जनता के अधिक नजदीक होना चाहिए.

adg zone lucknow sn sabat
एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत.

By

Published : Nov 6, 2020, 11:47 AM IST

बाराबंकी: पुलिस को अधिक से अधिक जनता से नजदीक होना चाहिए. पुलिस को जनता के साथ रिस्पांसिव होना चाहिए. जनता की हर कॉल को अटेंड करना पुलिस की जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी के निर्वहन में शिकायत मिलने पर सम्बन्धित पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कहना है लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत का.

अपर पुलिस महानिदेशक गुरुवार शाम बाराबंकी में कानून व्यवस्था और आपराधिक स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने जिले के गैंगस्टर्स की अचल संपत्ति कुर्क किए जाने में की गई लापरवाही पर असंतोष जताते हुए इसे शीघ्र सम्पादित किए जाने के निर्देश दिए.

महिला अपराध कंट्रोल पर खास फोकस
अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने कहा कि महिला अपराधों पर पूरी तरह नियंत्रण हो. महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर्स या एनएसए जैसी कार्रवाइयां की जाएं, ताकि अपराधियों में एक मैसेज जाए. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर्स के आर्थिक स्रोतों को पूरी तरह तोड़ना होगा. उन्होंने कहा कि हर गैंगस्टर की अपराधों से हासिल की गई सारी संपत्ति जब्त की जाएगी.

'गैंगस्टर्स की सम्पत्ति हो जब्त'
जिले में क्राइम कंट्रोल की स्थिति पर एसएन साबत संतुष्ट नजर आए, लेकिन गैंगस्टर्स की संपत्तियों को कुर्क करने में लापरवाही बरतने पर उन्होंने असंतोष जताते हुए पुलिस अधीक्षक को इस कार्रवाई को शीघ्र सम्पादित करने के निर्देश दिए.

'अपराधियों के मन में हो पुलिस का खौफ'
इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सामान्य लोगों के लिए पुलिस की भूमिका एक साथी की तरह हो, वहीं अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ भी होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details