बाराबंकी: जिले में लॉकडाउन के शत-प्रतिशत अनुपालन के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 का अनुपालन भी कराया जा रहा है. लोगों को किसी किस्म की परेशानी न हो इसके लिए लगातार प्रशासन मॉनिटरिंग कर रहा है.
बावजूद इसके तमाम लोग लॉकडाउन की अनदेखी भी कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. 25 मार्च से 11 अप्रैल तक प्रशासन ने जिले के विभिन्न थानों में करीब 200 लोगों के खिलाफ 60 मुकदमे दर्ज कर 51 लोगों को गिरफ्तार किया है.
59 प्रमुख स्थानों पर लगाए बैरियर
लॉकडाउन की घोषणा के बाद सतर्क हुआ पुलिस प्रशासन जिले की सीमाओं के साथ ही 59 प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाकर बाहर से आने-जाने वालों पर नजर रख रहा है. इस दौरान लॉकडाउन का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.