उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी शराब कांड का 20 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार - barabanki rewarded suspect arrested

जहरीली शराब कांड मामले में हुई मौत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अब भी कई लोग पुलिस के रडार पर हैं.

जहरीली शराब कांड में इनामी आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2019, 1:32 PM IST

बाराबंकीः जहरीली शराब कांड में हुई मौतों के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने इस काले कारोबार के सिंडिकेट को समाप्त करने का अभियान शूरू कर दिया है. इसमें लिप्त लोगों की धरपकड़ जारी है. 20 हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस के साथ 10 लीटर एल्कोहल भी बरामद किया गया है.

जहरीली शराब कांड में इनामी आरोपी गिरफ्तार
क्या है पूरा मामलाः
  • सोमवार को आरोपी मनीष सिंह को नगर कोतवाली पुलिस ने रामनगर तिराहे के पास गिरफ्तार कर लिया.
  • आरोपी के ऊपर 20 हजार का इनाम था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मुख्य आरोपी सुनील जायसवाल से इथाइल एल्कोहल लिया था, लेकिन सुनील ने इथाइल की जगह मिथाइल एल्कोहल दे दिया जिसके चलते ये घटना हुई.
  • बीते 28 मई को रामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा रानीगंज में स्थित देसी शराब के ठेके से करीब आधा दर्जन गांव के लोगों ने देसी शराब खरीद कर पी थी.
  • जिसके बाद चौबीस लोगों की मौत हो गई और तीस से ज्यादा लोगों की हालत गम्भीर थी.
  • इस घटना से सूबे में हड़कम्प मच गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए इस कांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
  • सीएम की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस ने जहरीली शराब से जुड़े कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी.

मामले में अब तक इन्हें किया गया गिरफ्तार -

  1. सुनील जायसवाल - 6 वर्षों से इस धंधे में लिप्त,लखनऊ से दो ड्रम अवैध मिथाइल एल्कोहल खरीदकर एक ड्रम सीतापुर में और एक ड्रम बाराबंकी में पप्पू जायसवाल और मनीष सिंह को बेचा था.
  2. पप्पू जायसवाल- पिछले कई वर्षों से इस धंधे में लिप्त, मिलावटी शराब बनाने का कारखाना संचालित करता था. इसने ही पावर हाउस ब्रांड की जहरीली शराब रानीगंज ठेके पर सप्लाई की थी.
  3. मनीष सिंह- पिछले काफी समय से इस धंधे में लिप्त और पप्पू जायसवाल का धंधे का साथी था.
  4. सुनील जायसवाल - सेल्समैन
  5. पीताम्बर-सेल्समैन
  6. शिवम जायसवाल- रानीगंज ठेके पर बैठने वाला सेल्समैन
  7. दानवीर सिंह - रानीगंज स्थित ठेके का अनुज्ञापी
  8. रामतीर्थ मौर्य -आबकारी निरीक्षक बाराबंकी- इसकी संलिप्तता से फलफूल रहा था कारोबार.

अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो भी लोग इसमें लिप्त हैं जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
-आरएस गौतम, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details