बाराबंकी: गर्मी से बचने के लिए सुबह से बूथों पर पहुंच रहे लोग, दिख रहा खासा उत्साह - 5th phase of election
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. ऐसे में बाराबंकी जिले में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही पहुंचकर मतदाता वोट कर रहे हैं. वहीं मतदाताओं ने अन्य सभी से मतदान करने की अपील की.
बाराबंकी संसदीय क्षेत्र
बाराबंकी : लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में लोग अपनी भागीदारी करने के लिए तेजी के साथ पहुंच रहे हैं. गर्मी के इस मौसम में लोग सुबह जल्दी मतदान करके धूप से बचना चाहते हैं. आज से ही पवित्र रमजान का महीना शुरू हो रहा है ऐसे में मुस्लिम मतदाता सुबह जल्दी वोट करने के लिए मतदान स्थलों पर पहुंच रहे हैं और जिले में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
- चुनाव आयोग ने अलग-अलग माध्यमों से जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कार्य किया था.
- जिले के सेंट्रल एकेडमी बूथ पर मतदाताओं का रेला लगा हुआ है.
- गर्मी औप धूप से बचने को सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं मतदाता.
- लोगों ने अपने मत का प्रयोग कर कहा मतदान करना भी हमारे कर्तव्यों का हिस्सा है और सभी को मतदान करना चाहिए.