बाराबंकी: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर अहमदपुर के पास बने टोल प्लाजा पर काम करने वाले 31 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इससे पहले सोमवार को 12 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दो कर्मचारी दो दिन पहले भी पाए गए थे. इस तरह टोल प्लाजा पर काम करने वाले 45 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
इतनी बड़ी तादाद में कर्मचारियों के संक्रमित होने से हड़कम्प की स्थिति है. सभी कर्मचारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही 48 घण्टे के लिए टोल वसूली को बंद कर दिया गया है. अभी केवल फास्ट टैग वाले वाहनों से ही टोल वसूला जा सकेगा. दो दिन तक टोल की वसूली बंद होने से 50 लाख रुपयों के नुकसान का अनुमान है.
तीन दिन पहले इसी टोल प्लाजा पर दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे. उसके बाद सोमवार को आई रिपोर्ट में 12 और संक्रमित पाए गए. लेकिन मंगलवार को आई 31 कर्मचारियों की पॉजिटिव रिपोर्ट ने हड़कम्प मचा दिया.