उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बोलेरो से टकराई तेज रफ्तार बस, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार देर रात बस ने बोलेरो को टक्कर मार दी. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

बोलेरो से टकराई तेज रफ्तार बस.

By

Published : Nov 20, 2019, 1:45 PM IST

बाराबंकी: जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक टूरिस्ट बस और बोलेरो में टक्कर हो गई. दुर्घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एम्बुलेंस और पीआरवी के जवान भी मौके पर पहुंच गये.

जानकारी देते एसएसपी आरएस गौतम.
क्या है पूरी घटना
  • घटना बीते मंगलवार देर रात बड्डूपुर थाना क्षेत्र के त्यागी दास कुटी के पास की है.
  • एक परिवार लखनऊ से महिला की डिलीवरी कराकर घर वापस लौट रहा था.
  • इसी दौरान तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बोलेरो में टक्कर मार दी.
  • घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.
  • इस सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई.
  • सभी मृतक एक ही परिवार के थे, जो सीतापुर जिले के रेउसा गांव के निवासी थे.
  • बस सीतापुर की तरफ से सत्संग के लोगों को जनपद महराजगंज ले जा रही थी.
  • हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एम्बुलेंस और पीआरवी के जवान मौके पर पहुंच गये.
  • घायलों को काफी मशक्कत के बाद बोलेरो से बाहर निकाला गया.
  • घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details