बाराबंकी: जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक टूरिस्ट बस और बोलेरो में टक्कर हो गई. दुर्घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एम्बुलेंस और पीआरवी के जवान भी मौके पर पहुंच गये.
- घटना बीते मंगलवार देर रात बड्डूपुर थाना क्षेत्र के त्यागी दास कुटी के पास की है.
- एक परिवार लखनऊ से महिला की डिलीवरी कराकर घर वापस लौट रहा था.
- इसी दौरान तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बोलेरो में टक्कर मार दी.
- घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.
- इस सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई.
- सभी मृतक एक ही परिवार के थे, जो सीतापुर जिले के रेउसा गांव के निवासी थे.
- बस सीतापुर की तरफ से सत्संग के लोगों को जनपद महराजगंज ले जा रही थी.
- हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एम्बुलेंस और पीआरवी के जवान मौके पर पहुंच गये.
- घायलों को काफी मशक्कत के बाद बोलेरो से बाहर निकाला गया.
- घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है.