बाराबंकी: जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना के 146 एक्टिव केस हैं, जबकि 6 स्वस्थ्य मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले की नवीन मंडी में आढ़ती करने वाले मेराज की मौत के बाद सतर्कता बरतते हुए दो दिनों के लिए मंडी बंद कर दी गई है.
नवीन मंडी में एक आढ़ती कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दो दिन के लिए मंडी बंद करा दी गई थी. इसके बाद शुक्रवार को मंडी खुली. शनिवार को दो और रविवार को भी एक आढ़ती संक्रमित पाए गए. इसे देखते हुए प्रशासन ने नवीन मंडी को पूरी तरह बंद करा दिया है. शहर के कमरियाबाग निवासी एक एसी मेकैनिक की 15 जुलाई को मौत हो गई थी, जो कोरोना संक्रमित पाया गया था. उसके बाद 18 जुलाई को मंडी के आढ़ती की मौत के बाद मंडी में हड़कम्प की स्थिति है. आढ़ती मेराज की मौत के बाद आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.