बांदा:जिले में स्थित परिषदीय विद्यालय में धारदार हथियार और पेट्रोल की बोतल के साथ एक सरफिरा युवक स्कूल में घुस गया. इसके बाद वह सिरफिरा युवक वहां मौजूद महिला शिक्षिकाओं को धमकाने लगा, जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है. वहीं मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस युवक को मानसिक रूप से प्रथम दृष्टया अस्वस्थ बता रही हैं और मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो शुक्रवार का है, जहां स्कूल के बाहर खुली हुई दुकानों को बंद किए जाने को लेकर युवक विद्यालय पहुंचा था और दुकानों को बंद कराने के लिए शिक्षिकाओं को वह धमकाने लगा.
बांदा: धारदार हथियार और पेट्रोल लेकर स्कूल में घुसा सरफिरा - council school in banda
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में स्थित परिषदीय विद्यालय में एक सरफिरा युवक धारदार हथियार और पेट्रोल घुस गया. वहीं इस युवक स्कूल का महिला शिक्षिकाओं को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में घुसा सरफिरा
बता दें कि वायरल विडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है. यहां पर शुक्रवार को इसी गांव का रहने वाला रामेश्वर नाम का युवक शराब के नशे में एक हांथ में धारदार हथियार और पेट्रोल की बोतल लेकर स्कूल पहुंचा था. वहां पर मौजूद महिला शिक्षकों को उसने धमकाया और उनसे गाली-गलौज की. जिसका स्कूल की शिक्षिकाओं ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में पल्हरी गांव के एक परिषदीय विद्यालय में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति घुस गया था. उसके एक हाथ में पेट्रोल की बोतल और धारदार हथियार था. जहां पर उसने स्कूल में मौजूद शिक्षिकाओं को डराया धमकाया था. इसके बाद इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.