उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में मनाया गया विश्व गौरैया दिवस

बांदा में मनाया गया विश्व गौरैया दिवस. पिछले बीस सालों से गौरैया संरक्षण में लगे शुभारंभ कश्यप ने अपने हाथों से गौरैया के लिए घोंसले बनाकर जगह - जगह पेड़ों पर टांगे. वन विभाग में पेड़ों पर घोंसले टांगकर की गौरैया दिवस की शुरुआत.

विश्व गौरैया दिवस
साजसेवी ने किया गौरैया का संरक्षण.

By

Published : Mar 20, 2020, 7:10 PM IST

बांदा:कभी हमारे घरों के आंगन और मुडेरों पर चहकने वाली गौरैया आज विलुप्त सी हो गई है. गौरैया यदा-कदा ही देखने को मिलती है. ऐसे में गौरैया को बचाने के लिए लगभग 20 साल से गौरैया संरक्षण पर काम कर रहे समाजसेवी शुभारंभ कश्यप ने विश्व गौरैया दिवस मनाया. इस मौके पर उन्होंने बांदा में जगह-जगह पेड़ों पर घोंसले टांगे और चिड़ियों के दाना पानी की व्यवस्था की. समाजसेवी ने वन विभाग से इसकी शुरुआत की और इसके बाद शहर में कई जगह पेड़ों पर गौरैया संरक्षण को लेकर घोंसले टांगे.

साजसेवी ने किया गौरैया का संरक्षण.
गौरैया बचाओ अभियान की शुरुआतबांदा शहर के रहने वाले समाजसेवी शुभारंभ कश्यप बिना किसी सहयोग के गर्मी शुरू होते ही जगह-जगह पेड़ों पर अपने हाथों से बनाए घोंसले टांगते हैं और दाना पानी आदि की व्यवस्था करते हैं. शुक्रवार को विश्व गौरैया दिवस के मौके पर शुभारंभ कश्यप ने वन विभाग से इसकी शुरुआत की. शुभारंभ यहां अपने हाथों से बनाए घोंसले लेकर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों से इन्होंने घोंसले पेड़ों पर टंगवाये. शुभारंभ हर साल विश्व गौरैया दिवस से लेकर बरसात होने तक गौरैया बचाओ अभियान के तहत जगह-जगह पेड़ों पर घोंसले टांगते हैं और दाना पानी की व्यवस्था करते हैं क्योंकि इस मौसम में चिड़ियां प्रजनन करती हैं और गर्मी में ही दाना पानी की समस्या होती है.

आज विश्व गौरैया दिवस है, जिसका उद्देश्य यह है कि गौरैया को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और इसी के मद्देनजर शक्रवार को बांदा के वन विभाग में गौरैया दिवस के मौके पर कार्यक्रम किया गया है. जहां पर हमारी तिरंगा वितरण समिति द्वारा यहां पर पेड़ों में लकड़ी के घोंसले और पानी की मटकियां टांगी गई हैं. हमारी समाज के लोगों से भी अपील है कि चिड़ियों को बचाने में सहयोग करें.
शुभारंभ कश्यप, समाजसेवी

इसे भी पढ़ें-बांदा: ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

आज विश्व गौरैया दिवस है. गौरैया हमारी घरेलू चिड़िया रही है. मगर धीरे-धीरे हमारी जीवनशैली में परिवर्तन होने के साथ गौरैया विलुप्त होती गई और गौरैया का संरक्षण धीरे-धीरे कम होता गया, जिसके चलते यह आज बहुत कम हो गई है और अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में गौरैया पूरी तरह से विलुप्त हो जाएगी. आज वन विभाग की ओर से गौरैया के संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य वन संरक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details