उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो झुलसे, एक की मौत

बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में खराब हैंडपंप की मरम्मत के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से एक की मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि पहले भी बिजली विभाग से लाइन को हटाने को लेकर शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

हाई टेंशन तार की चपेट में आये दो ग्रामीण

By

Published : Mar 14, 2019, 10:00 PM IST

बांदा: सरकारी हैंडपंप की मरम्मत के दौरान दो लोग ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हाई टेंशन तार की चपेट में आये दो ग्रामीण

मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के काजल गांव का है. जहां खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत का कार्य चल रहा था. उसी दौरान मरम्मत कर रहे मिस्त्री ने गांव के कुछ लोगों को वहां बुलाया और हैंडपंप से पाइप खींचने को कहा, जब लोग लोहे का पाइप खींचने लगे तो पाइप ऊपर से गुजरी एचटी लाइन की चपेट में आ गया.

घटना में राकेश कुमार और हरिश्चंद्र बुरी तरह झुलस गए. घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया, वही हरिश्चंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उसे बांदा ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

इस पूरे मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार विभाग के अधिकारियों को गांव के अन्दर से गुजरने वाली एचटी लाइन को हटवाने को लेकर पत्र दिए, लेकिन विभाग मामले को लेकर गंम्भीर नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details