उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: नहाने के दौरान नदी में डूबे 4 बच्चे, 2 की मौत - चंद्रावल नदी में डूबे चार बच्चे

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में स्थित चंद्रावल नदी में नहाने गए 4 बच्चे डूब गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को डूबता देख उन्हें बचाने की कोशिश की. किसी तरह से 2 बच्चों को डूबने से बचा लिया गया लेकिन 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गयी.

etv bharat
चंद्रावल नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत.

By

Published : Jun 13, 2020, 5:18 PM IST

बांदा: जिले में शनिवार को नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई. घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक यह बच्चे घर से आम तोड़ने की बात कहकर निकले थे. वहीं आम तोड़ने के बाद ये दोनों अन्य 2 बच्चों के साथ नदी में नहाने लगे. नहाने के दौरान ये लोग गहरे पानी में चले गए, जहां डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य बच्चों को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया.

चंद्रावल नदी में डूबे चार बच्चे
आपको बता दें कि जसपुरा गौरीकला गांव के रहने वाले दो बच्चे शानू और आदर्श घर से बाहर आम तोड़ने की बात कहकर निकले थे, इसके बाद वहीं से यह चंद्रावल नदी में नहाने चले गए. जानकारी के मुताबिक इनके साथ गांव के ही दो और बच्चे भी नदी में नहा रहे थे. तभी अचानक यह सभी लोग गहरे पानी में चले गए. 2 बच्चों को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

स्थानीय तहसीलदार राजीव निगम ने बताया कि जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरी कला गांव के रहने वाले दो बच्चे चंद्रावल नदी में नहाने गए थे. इनके साथ गांव के दो अन्य बच्चे भी थे, जो नदी से किसी तरह बाहर निकल आए, मगर आदर्श और शानू की नदी में डूबने से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details