बांदा: जनपद में दो अलग-अलग घटनाओं में नदी और तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. पहली घटना यमुना नदी की है, जहां नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से उनकी मौत हो गई. वहीं एक बच्चा तालाब में गहरे पानी में चला गया, जिसके चलते उसकी भी मौत हो गई.
बांदा: दो अलग-अलग हादसों में तीन बच्चों की डूबने से मौत - banda news
जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कांसेप्ट इमेज.
तीन बच्चों की मौत
- दोनों घटनाएं कमासिन थाना क्षेत्र की हैं.
- पहली घटना लखनपुर गांव की है, जहां कल्लू श्रीवास के दो बेटे आसिफ और यासीन यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे.
- दूसरी घटना जमरेही गांव की है, जहां उमेश तिवारी का 12 साल का बेटा अमर तिवारी तालाब में नहाने के लिए गया था.
- पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कमासिन थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन बच्चों की मौत हो गई है. पहली घटना में यमुना नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हुई है, जबकि दूसरी घटना में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हुई है. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
लाल भरत कुमार पाल, एएसपी