बांदा :पुलिस ने कुछ दिन पहले एक घर से लाखों के जेवर चोरी किए गए मामले में एक चोर को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ रविवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर के पास से चोरी का सोने और चांदी का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस को काफी लंबे समय से इसकी तलाश थी.
बांदा : चोरी के गहनों के साथ चोर गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस भी बरामद
बांदा पुलिस ने कुछ दिन पहले एक घर से लाखों के जेवर चोरी किए गए मामले में एक चोर को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को काफी लंबे समय से इसकी तलाश थी.
मामला नरैनी थाना क्षेत्र के पुकारी गांव का है. 26 फरवरी को पुलिस को रविंद्र गुप्ता ने जानकारी दी कि उनके घर से ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. यहां से लाखों के गहने चोर उड़ा ले गए. वहीं जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि उसी गांव का रहने वाला शमीम नाम का एक चोर है, जिसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने रविवार को उसी के गांव से अवैध तमंचा और चोरी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि 26 फरवरी को रविंद्र गुप्ता ने घर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी. उसने बताया कि जब वह घर से बाहर था तो रात में किसी ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने रविवार को शमीम नाम के चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने इस घटना को अंजाम दिया था. उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद की गई है. साथ ही चोरी किया गया गहना भी बरामद हुआ है.