बांदा: जिले में 12वीं क्लास के अंक पत्रों में संशोधन कराने की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र डीआईओएस कार्यालय पहुंचे और उन्होंने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान इन छात्रों ने डीआईओएस कार्यालय में ताला जड़ दिया. छात्रों का कहना था कि 12वीं की क्लास के अंक पत्र में सुधार की मांग को लेकर पूर्व में भी अधिकारियों से मुलाकात की गयी थी लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ.
छात्रों ने मार्कशीट संशोधन की मांग को लेकर डीआईओएस कार्यालय में जड़ा ताला
जिले में 12वीं कक्षा की मार्कशीट में अंकों की जगह क्रॉस निशान होने के विरोध में छात्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने डीआईओएस दफ्तर पर ताला लगा दिया. सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद छात्रों ने प्रदर्शन बंद किया.
बुधवार को छात्र एक बार फिर0 इसी समस्या को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने 12वीं के अंक पत्रों को ठीक करने की मांग की. छात्रों ने कहा कि उनके अंक पत्रों में क्रॉस का निशान होने के कारण उनको कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है. छात्रों के हंगामे की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जब छात्रों को समस्या के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया, तब जाकर छात्र माने और उन्होंने डीआईओएस कार्यालय पर जड़े गए ताले को खोल दिया और प्रदर्शन समाप्त कर किया.
आपको बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज बांदा के 370 छात्रों के 12वीं क्लास के अंक पत्रों में यह गड़बड़ी देखने को मिली. इसमें सभी विषयों के सामने और पूर्णांक में क्रॉस (xxx) का निशान लगा हुआ है. जिसके चलते छात्र संशय में हैं. अंक पत्रों में सुधार करने की मांग को लेकर पूर्व में भी छात्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था. लेकिन अब तक समस्या का निस्तारण ना होने के चलते बुधवार को एक बार फिर छात्र आक्रोशित हो गए.