बांदा :लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए बुंदेलखंड के बांदा में भी नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय में बनाए गए नामांकन स्थल में बुधवार को काफी गहमागहमी रही. नामांकन के पहले दिन ही प्रयागराज से बीजेपी सांसद व समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्ता ने नामांकन किया. सुबह 11 बजे से चली नामांकन प्रक्रिया शाम चार बजकर 30 मिनट तक चलती रही. वहीं, नामांकन के बाद श्यामाचरण गुप्ता ने जनसभा को भी सम्बोधित किया, जिसमें सपा, बसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समेत हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए.
बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए श्यामाचरण गुप्ता ने बांदा से किया नामांकन
बांदा के कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए नामांकन स्थल में बुधवार को प्रयागराज से बीजेपी सांसद व समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्ता ने नामांकन किया. सुबह 11 बजे से चली नामांकन प्रक्रिया शाम चार बजकर 30 मिनट तक चलती रही.
बता दें कि बुंदेलखंड के बांदा में पांचवें चरण में मतदान होना है . इसको लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक आज नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई है . नामांकन के पहले दिन आज सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्ता ने अपना नामांकन कराया. दोपहर करीब डेढ़ बजे नामांकन कराने आए श्यामाचरण गुप्ता शाम चार बजकर 30 मिनट पर नामांकन कराने के बाद बाहर निकले.
नामांकन करने के बाद श्यामाचरण का कहना था कि नामांकन पत्र जांचने में काफी समय लग गया जिसके चलते देर हुई है. वह आश्वस्त हैं कि उनके दोनों नामांकन पत्र दुरुस्त निकलेंगे.