उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: जेल में बंद भाइयों को राखी बांधते समय भावुक हुई बहनें - कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी

बुंदेलखंड के बांदा जेल में बंद कैदी भाइयों को सैकड़ों की तादात में बहनें राखी बांधने पहुंची. इस अवसर पर जेल प्रशासन ने बहनों के लिए पूजा की थाली और जरूरी सामानों का इंतजाम कर रखा था.

जेल में बंद कैदी भाइयों को राखी बांधतीं बहनें

By

Published : Aug 15, 2019, 10:59 PM IST


बांदा: पूरे देश में भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन खूब धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बहनें जेल में बंद कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंची. वहीं भाइयों को राखी बांधते समय भावुक हो गईं. बहनों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जेल प्रशासन ने काफी इंतजाम कर रखे थे.

जेल में बंद कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचे भाई-बहन.

जेल में बंद कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी:

  • जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें.
  • लगभग 200 बहनों ने जेल में बंद भाइयों के हाथों में राखी बांधी.
  • बहनों की सुविधा के लिए जेल प्रशासन ने कई इंतजाम किए थे.
  • भाईयों को राखी बांधते समय बहनें भावुक हो गईं.

रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जेल में यह त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इसके लिए जेल प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे. यहां पर बहनों के लिए थाली दीपक और अन्य सामान की भी व्यवस्था कराई गई, जिससे भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनों को कोई परेशानी न हो.
-आर.के. सिंह, जेल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details