उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में किसान जनजागरण अभियान के तहत कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन - बांदा में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

बांदा में कांग्रेसियों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 3, 2020, 11:10 PM IST

बांदाः जिले में किसान जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने मांग की है कि किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाए.

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन.

सदर तहसील में सैकड़ों की तादात में हाथों में झंडे और बैनर लेकर कांग्रेसी इकट्टा हुए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारा 40 दिन से किसानों की समस्याओं को लेकर किसान जन जागरण अभियान चल रहा है. इसके मद्देनजर आज किसानों की समस्याओं को लेकर हमने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

पढे़ं-सीएम योगी ने बनाया रिकॉर्ड, यूपी में बीजेपी के सबसे लंबे समय तक रहने वाले बने मुख्यमंत्री

कांग्रेस के जिला कोआर्डिनेटर शशिकांत तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के समय यह स्लोगन दिया था कि मैं चौकीदार हूं. मगर अब उनके नेता चौकीदार नहीं है. उन्होंने किसानों को पहरेदार बना दिया है. इस कारण किसान परेशान हैं इसलिए किसानों की समस्याओं को लेकर हमने निश्चय किया है कि हम इनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details