उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के माथे पर अपशब्द गोदने पर ससुराल वालों ने हिस्ट्रीशीटर को मौत के घाट उतारा था

बांदा में हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने इस हत्या में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Dec 12, 2022, 9:44 PM IST

बांदाः बांदा में हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने इस हत्या में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था. वह पत्नी के चरित्र पर शक करता था.वह अपनी पत्नी से इस कदर नाराज था कि उसने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के माथे पर चरित्र हीनता से संबंधित अपशब्द गोद दिए थे. हत्या की यह मुख्य वजह सामने आई.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मामला पैलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव का है. आठ दिसंबर को यहां के हिस्ट्रीशीटर लोहा सिंह की हत्या ससुराल पक्ष के लोगों ने गोली मारकर और कुल्हाड़ी से हमला कर कर दी थी. घटना के बाद से हत्यारे फरार थे. पुलिस ने सोमवार को इस घटना का खुलासा किया. आलाकत्ल कुल्हाड़ी व तमंचों के साथ चार हत्यारों को गिरफ्तार किया गया. अभी दो हत्यारे फरार है. गिरफ्तार हत्यारोपियों में सौरभ सिंह, दीपक, कुंवर सिंह व योगेश शामिल हैं. ये सभी मृतक के ससुराल पक्ष के लोग हैं. सौरभ सिंह मृतक की पत्नी का भाई है. मुख्य आरोपी व मृतक की पत्नी का मौसेरा भाई मोनू सिंह व एक सूरज नाम का हत्यारोपी अभी भी फरार है. उनकी तलाश की जा रही है.

एसपी ने दी यह जानकारी.

उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था. दोनों एक दूसरे के चरित्र पर शक करते थे. आए दिन इनका विवाद होता था. मृतक लोहा सिंह अपनी पत्नी से इस कदर नाराज था कि उसने मरने से कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के माथे पर अपशब्द गोद दिए थे. इसी बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोग नाराज थे और इसी वजह से ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी. वहीं, हत्यारे लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे गांव के बाहर ले गए थे लेकिन उन्हें जैसे ही यह जानकारी हुई कि पुलिस को घटना की जानकारी हो गई है तो वे शव छोड़ भाग गए थे. इस मामले में पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ेंः 12 साल बाद 80 लोगों की हिंदू धर्म में वापसी, सपा नेता आजम खान पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details