बांदा: चित्रकूट में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद से पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग जगह-जगह नकली शराब बनाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. साथ ही तलाशी व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, चित्रकूट मंडल के कमिश्नर और आईजी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.
इसी क्रम में एक जगह आईजी और कमिश्नर ने नकली शराब की सूचना पर पुलिस प्रशासन और आबकारी टीम के साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने कच्ची शराब और लहन को बरामद कर उसे नष्ट करवा दिया. इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को हम बर्बाद करके ही छोड़ेंगे.
नदी किनारे मिला कच्ची शराब का जखीरा
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बरवाड़ा मजरा के नदी के किनारे रेत में कच्ची शराब की जानकारी पुलिस व आबकारी विभाग को मिली. इसके बाद चित्रकूट मंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार और आईजी के. सत्यनारायण पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने मौके पर से भारी मात्रा में ड्रामों में भरी कच्ची शराब बरामद कर उसे नष्ट कर दिया.