उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 2 अन्तर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी किये दो ट्रैक्टर बरामद - यूपी पुलिस

बांदा पुलिस के हत्थे दो चोर लगे हैं जो चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

पुलिस ने 2 अन्तर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Feb 14, 2019, 4:38 PM IST

बांदा: बादा पुलिस ने आज दो अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. साथ ही चोरी किए गए दो ट्रैक्टरों को भी चोरों के पास से बरामद किया है. इन चोरों ने एक ट्रैक्टर चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर निशाना बनाया था और ट्रैक्टर चोरी कर फरार हो गए थे.

पुलिस ने 2 अन्तर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार.


14 जनवरी को राजेंद्र कुमार नामक युवक ने बबेरू थाने में पुलिस को सूचना दी थी कि 12 जनवरी को उसका चालक गिरधारी ट्रैक्टर लेकर गया था जिसे अज्ञात लोगों ने नशीली दवा खिलाकर सड़क के किनारे फेंक दिया था. और ट्रैक्टर लेकर वहां से भाग निकले थे. आज बांदा पुलिस ने दुर्गेश और बलदेव को बबेरू थाना क्षेत्र के समगरा नहर के पास से गिरफ्तार किया है .


मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत पाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चोरों के बारे में जानकारी हुई थी. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर इनको गिरफ्तार किया है. इनमें से बलदेव उर्फ मामा जो कि कानपुर का रहने वाला है लेकिन यह वर्तमान में राजस्थान में रह रहा था. वहीं दुर्गेश बाराबंकी का रहने वाला है जो वाहनों की चोरी को अंजाम देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details