उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: आधार कार्ड के लिए मच रही अफरा-तफरी, उड़ रहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - violation of social distancing in banda

यूपी के बांदा में इन दिनों आधार कार्ड के लिए बैंकों में मारामारी देखने को मिल रही है. आधार कार्ड के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग बैंक पहुंच जाते हैं. कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के बाद भी यहां सोशल डिस्टेंस के नियमों की खूब धज्जियां उड़ती हैं.

etv bharat
लोगों की भीड़.

By

Published : Sep 5, 2020, 4:40 PM IST

बांदा: जिले में इन दिनों आधार कार्ड के लिए बैंकों में मारामारी देखने को मिल रही है. आधार कार्ड के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग बैंक पहुंच जाते हैं. लोग रात 2 बजे से बैंकों के सामने लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. बैंक खुलने के बाद यहां पर आधार कार्ड का टोकन लेने के लिए अफरा-तफरी मची रहती है. कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के बाद भी यहां सोशल डिस्टेंस के नियमों की खूब धज्जियां उड़ती हैं.

  • कोरोना को लेकर सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रही है.
  • जिले में आधार कार्ड के लिए बैंकों में लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है.

जिलाधिकारी और एसपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एसबीआई की मुख्य ब्रांच में ही आधार कार्ड के लिए परेशान लोगों का सैकड़ों की तादात में जमावड़ा रहता है. दोपहर तक आधार कार्ड के लिए लोगों में मारामारी और अफरा-तफरी मची रहती है. बैंक के कर्मचारी भी कोई और वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.

आधार कार्ड के लिए परेशान लोगों ने बताया कि वे पिछले 3 दिनों से आ रहे हैं. फिर भी आधार कार्ड से संबंधित समस्याएं दूर नहीं हो रही है. किसी का नया आधार कार्ड बनना है. किसी को आधार कार्ड में कुछ अपडेट कराना होता है. लोग रात 2 बजे से लाइन लगा लेते हैं, लेकिन इन्हें टोकन नहीं मिल पाता. सिर्फ 1 दिन में 20 लोगों को ही टोकन दिया जाता है. इसी के चलते लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. बैंक की कर्मचारी या किसी प्रशासनिक अधिकारी को इनकी समस्या दिखाई नहीं देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details