बांदाः NRC और CAA के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. पुलिस और प्रशासन प्रदर्शनकारियों को अपने-अपने तरीके से समझाने की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को जिले में पुलिस प्रशासन ने शहर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक की. बैठक में सभी समुदाय के लोगों को CAA और NRC के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही लोगों के मन में उठ रही भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया.
शहर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक
- NRC और CAA के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है.
- प्रशासन लोगों को NRC और CAA के बारे में जागरूक करने के लिए कोशिशें कर रहा है.
- शहर कोतवाली में एएसपी लाल भरत कुमार पाल और सिटी मजिस्ट्रेट पीके सिंह ने पीस कमेटी की बैठक की.
- लोगों को NRC और CAA के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.
- साथ ही लोगों के मन में उठ रहे सवालों को दूर करने का प्रयास किया गया.