उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदाः पीस कमेटी की बैठक, CAA और NRC के बारे में लोगों को किया जागरूक - पीस कमेटी की बैठक

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस प्रशासन ने सभी समुदाय के लोगों को बुलाकर एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान लोगों को CAA और NRC के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

etv bharat
पीस कमेटी की बैठक आयोजित.

By

Published : Dec 24, 2019, 5:20 PM IST

बांदाः NRC और CAA के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. पुलिस और प्रशासन प्रदर्शनकारियों को अपने-अपने तरीके से समझाने की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को जिले में पुलिस प्रशासन ने शहर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक की. बैठक में सभी समुदाय के लोगों को CAA और NRC के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही लोगों के मन में उठ रही भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया.

पीस कमेटी की बैठक आयोजित.

शहर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक

  • NRC और CAA के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है.
  • प्रशासन लोगों को NRC और CAA के बारे में जागरूक करने के लिए कोशिशें कर रहा है.
  • शहर कोतवाली में एएसपी लाल भरत कुमार पाल और सिटी मजिस्ट्रेट पीके सिंह ने पीस कमेटी की बैठक की.

  • लोगों को NRC और CAA के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.
  • साथ ही लोगों के मन में उठ रहे सवालों को दूर करने का प्रयास किया गया.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: CAA प्रोटेस्ट के दौरान पकड़े गए लोगों का केस लड़ेगी जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द

स्थानीय लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई, जिसमें NRC और CAA को लेकर लोगों के अंदर उठ रहे सवालों को दूर करने का प्रयास किया गया है. लोगों को बताया गया है कि किसी को घबराने या किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है.
-लाल भरत कुमार पाल, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details