बांदा:बांदा मंडल कारागार में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) को मंगलवार की दोपहर अचानक राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्तार अंसारी को मंडल कारागार से राजकीय मेडिकल तक लाया गया. जहां पर लगभग 2 घंटे तक मुख्तार अंसारी का चेकअप हुआ. इसके बाद फिर मुख्तार को वापस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
राजकीय मेडिकल कॉलेज मुख्तार अंसारी को क्यों ले जाया गया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. इस पूरे मामले में जेल प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और न ही जिला प्रशासन. लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी को दांत दर्द की शिकायत होने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया था..
आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी को जेल से मेडिकल कॉलेज तक जिस रूट से ले जाना था. वहां पर जगह-जगह पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. जैसे ही मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस जेल से बाहर निकली वैसे ही सभी रूटों पर वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था कुछ उस प्रकार की ही थी जैसे कि पंजाब की रोपड़ जेल से लेकर बांदा जेल में शिफ्टिंग को लेकर थी. पीएससी, वज्र वाहन समेत पुलिस की दर्जनों की संख्या में गाड़ियों के बीच मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस को जेल के मेडिकल कॉलेज तक और फिर मेडिकल कॉलेज से जेल तक लाया गया.