बांदा: जिले में पुराने जमाने के सिक्के मिलने का मामला सामने आया है. जहां पर एक तालाब में पशुओं को नहलाने के दौरान कुछ लोगों को पुराने जमाने के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इलाके के लोगों से पूछताछ की.
बांदा: तालाब में मिले पुराने जमाने के चांदी के सिक्के, लेकर रफूचक्कर हुए लोग
यूपी के बांदा में एक तालाब में पुराने जमाने के चांदी के सिक्के मिले, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में सिक्के लूटने की होड़ लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
तालाब में मिले पुराने जमाने के चांदी के सिक्के
तालाब में मिले पुराने जमाने के चांदी के सिक्के
- पूरा मामला तिंदवारी थाना कस्बे के डबरा तालाब का है, जहां तालाब में पशुओं को नहलाने के दौरान घड़े में भरे चांदी के सिक्के मिले हैं.
- रविवार को तालाब में कुछ बच्चे पशुओं को नहला रहे थे, इसी दौरान उनके पैर में एक घड़ा टकरा और वह ऊपर आ गया.
- जब उन्होंने उसे देखा तो उसमें उर्दू और फारसी में लिखे चांदी के सिक्के मिले.
- जिसके बाद सिक्कों को लूटने के लिए वहां मौजूद लोगों में होड़ मच गई.
- जैसे-जैसे इलाके के लोगों को यह जानकारी मिली तो भारी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और तालाब में सिक्के ढूंढे.
- जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से जानकारी ली.
वहीं लोगों ने यह भी बताया कि तालाब में पशुओं को नहलाने के दौरान बच्चों के पैर में एक घड़ा टकरा गया था और वह बाहर आ गया, जिसमें उर्दू और फारसी में लिखे चांदी के सिक्के बरामद हुए. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मुगलकालीन सिक्के हैं. लोगों ने यह भी बताया कि वहां से सोने की भी चीजें भी बरामद हुई हैं, लेकिन कार्रवाई के डर से कोई कुछ नहीं बता रहा.