बांदा: लॉकडाउन के बाद भी लोग अपने घरों के बाहर निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले के कई मोहल्लों के लोगों ने खुद से ही पूरी तरह लॉकडाउन कर लिया है. लोगों ने बोर्ड लगाकर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को वर्जित बताया है. यहां के लोगों का कहना है कि वे लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. कोरोना खतरनाक बीमारी है.
बांदा के लोगों ने खुद ही किया मोहल्लों को लॉकडाउन - बांदा में कोरोना वायरस
देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद लोग कई जगहों पर इसका उल्लघंन करते हुए पाए जा रहे हैं. वहीं यूपी के बांदा जिले के लोगों ने खुद ही अपने मोहल्लों को लॉकडाउन कर लिया है. स्थानीय लोगों ने खुद ही बैरिकेडिंग कर तख्तियां और बोर्ड भी लगा रखे हैं.
मोहल्ले को किया लॉकडाउन
लोग बरत रहे ज्यादा सावधानी
बांदा शहर के कई मोहल्लों के लोगों ने खुद ही अपने मोहल्लों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर लिया है. बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. बाकायदा यहां पर लोगों ने बैरिकेडिंग लगाकर उसमें तख्तियां और बोर्ड भी लगा रखे हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है.