उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: जेल में मिलाई करने गए युवक की जैकेट से जिंदा कारतूस बरामद - बांदा मंडल कारागार

उत्तर प्रदेश के बांदा मंडल कारागार कैंपस में एक कैदी से मिलाई करने आए युवक के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जेल अधीक्षक आरके सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जेल में मिलाई करने गए युवक की जैकेट से जिंदा कारतूस बरामद.

By

Published : Oct 22, 2019, 3:58 PM IST

बांदा:जिला मंडल कारागार कैंपस में एक कैदी से मिलाई करने आए युवक की तलाशी के दौरान उसके जैकेट की जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जेल प्रशासन को जैसे ही युवक की जैकेट से कारतूस मिला तो युवक को हिरासत में लिया गया और उसे शहर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आजीवन कारावास काट रहे एक कैदी से युवक मिलाई करने आया था.

जेल में मिलाई करने गए युवक की जैकेट से जिंदा कारतूस बरामद.
  • मंडल कारागार में दूसरी पाली की मिलाई के दौरान एक रामकुमार सिंह नाम का व्यक्ति आजीवन कारावास काट रहे अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था.
  • पुलिस ने गेट पर चेकिंग के दौरान युवक की जैकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद किया.
  • कोतवाली में युवक के खिलाफ जेल अधीक्षक आरके सिंह के द्वारा तहरीर भी दी गई है.

जेल अधीक्षक आरके सिंह ने बताया कि दूसरी पाली की मुलाकात में रामकुमार सिंह नाम का व्यक्ति हमारे यहां आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक महिला और पुरुष से मुलाकात करने आया था. इस दौरान युवक की जैकेट से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया है. युवक को शहर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है और कोतवाली में मेरे द्वारा तहरीर भी दी गई है, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जेल अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में यह पता चला है कि जैकेट उसे किसी दूसरे व्यक्ति ने दी थी, जिसमें गिरफ्तार कारतूस होने से अनजान था. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details