उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: आग से कबाड़ की दुकान का सामान जलकर खाक

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शॉर्ट सर्किट के चलते कबाड़ की दुकान में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस अग्निकांड में तकरीबन दो लाख रुपये का नुकसान हुआ.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

By

Published : Oct 22, 2020, 7:36 AM IST

बांदा: जिले के शहर कोतवाली इलाके में कबाड़ की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के फूटा कुआं इलाके की है. बुधवार दोपहर एक कबाड़ की दुकान से आग लग गई. धीरे-धीरे आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया. आनन फानन में लोगों ने दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से कबाड़ की दुकान में रखा प्लास्टिक का सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि कुल दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

दुकान मालिक राजू प्रजापति ने बताया कि शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. दुकान में लोहे और प्लास्टिक का सामान रखा था, जिसमें प्लास्टिक का सारा सामान जलकर राख हो गया. दो लाख रुपये के आसपास का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details