उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यौन शोषण: जेई आज फिर होगा कोर्ट में पेश, CBI मलती रह गई हाथ - Pocso court

यूपी के बांदा जिले में नाबालिगों का यौन शोषण करने के मामले में आरोपी जेई को बुधवार को बांदा की पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई को आरोपी जेई की रिमांड नहीं दी है.

आरोपी जेई.
आरोपी जेई.

By

Published : Nov 18, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 7:59 AM IST

बांदा:नाबालिगों का यौन शोषण करने के मामले में आरोपी जेई को बुधवार को बांदा की पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई को आरोपी जेई की रिमांड नहीं दी है. आरोपी जेई वर्तमान में चित्रकूट में सिंचाई विभाग में तैनात है. आरोपी जेई के वकील की आपत्ति को देखते हुए कोर्ट ने इस मामले में गुरुवार की तारीख दी है. इसके पहले भी मंगलवार को आरोपी जेई को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां पर कोर्ट ने बुधवार की तारीख दी थी.

जानकारी देते अधिवक्ता.

गुरुवार को होगी मामले की सुनवाई
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने 5 दिन के लिए जेई को रिमांड में लेने की मांग की थी. जिस पर बुधवार को आरोपी पक्ष के वकील ने सीबीआई की पत्रवाली न पढ़ने का हवाला दिया. जिस पर कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख गुरुवार की दी है.

बच्चों के यौन शोषण और ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी की खरीद-फरोख्त से जुड़ा हुआ यह मामला है. सीबीआई ने मंगलवार को चित्रकूट में सिंचाई विभाग में तैनात जेई रामभवन की गिरफ्तारी की बात कही थी.

10 सालों से कर रहा था दुष्कर्म
सीबीआई द्वारा जेई पर बच्चों के यौन शोषण और चाइल्ड ऑनलाइन पोर्नोग्राफी की खरीद-फरोख्त के मामले का दोषी बताया गया था. वर्तमान में जेई चित्रकूट में सिंचाई विभाग के पद पर तैनात है. जेई पर आरोप है कि वह पिछले 10 सालों से चित्रकूट और उसके आसपास के जनपदों में लगभग 50 बच्चों का यौन शोषण कर ऑनलाइन पोर्नोग्राफी कर इसकी खरीद-फरोख्त करता था. जिस पर सीबीआई ने इसके अनेक ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 8 लाख रुपये, कई मोबाइल फोन, वेब कैमरा, लेपटॉप, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, कई इकेक्ट्रॉनिक उपकरणों समेत सेक्स टॉय बरामद किए थे.

आरोपी जेई बोला मामले की चल रही जांच
पुलिस की गाड़ी में बैठे आरोपी जेई ने बताया कि उसने कुछ नहीं किया है. उसके द्वारा किसी तरह का कोई काम नहीं किया गया है. मामले की जांच चल रही है.

जेई को गुरुवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश
अभियोजन पक्ष के वकील मनोज दीक्षित ने बताया कि सीबीआई को आज आरोपी जेई की रिमांड नहीं मिली है. मुलजिम पक्ष के जो अधिवक्ता हैं. उन्होंने कोर्ट से आज समय मांगा है कि उन्होंने पत्रावली नहीं पढ़ी है. सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड की मांग की है, जिस पर कल यानी गुरुवार को सुनवाई होगी.

Last Updated : Nov 19, 2020, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details