बांदा: बांदा में बीती रात ईवीएम की निगरानी को बैठे सपाईयों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई. इस बीच देखते ही देखते बात बढ़ गई और सपाईयों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया. जिसके बाद बिगड़े हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. वहीं, सपाईयों ने पुलिस बल पर पथराव किया, जिसमें एक दरोगा जख्मी हो गया. इसके बाद पुलिस ने वहां हंगामा मचा रहे सपाईयों पर लाठीचार्ज किया.
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को भीड़ न लगाने की हिदायत दी. साथ ही कहा गया वहां कुछ लोग बैठ सकते हैं. लेकिन भीड़ लगाने की इजाजत नहीं होगी. बताया गया कि वहां आने जाने वाले पुलिस व प्रशासन के वाहनों को सपाई चेक कर रहे थे और इसी क्रम में एक गाड़ी को चेक करने के दौरान कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद बवाल बढ़ गया और पथराव शुरू होने लगा. जिसमें एक दरोगा जख्मी हो गया.
इसे भी पढ़ें - बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, मां-बेटी की हत्या कर हुए फरार