बांदा: जिले में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम धड़ल्ले से जारी है. यहां बाजारों में जगह-जगह पर गैस सिलेंडर सजे हुए हैं. दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस रिफिलिंग का काम बिना किसी डर के कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को इस खतरनाक काम के बारे में जानकारी नहीं है. सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
बांदा में अवैध गैस रिफिलिंग की दुकानें दे रही बड़ी घटना को दावत - बांदा खबर
उत्तर प्रदेश के बांदा में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम करने वाले लोग दुकानें खोलकर बैठे हैं. दिनभर यहां से अधिकारियों का आना-जाना रहता है, लेकिन कोई इन पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाता.
अवैध गैस रिफलिंग की दुकानें दे सकती हैं बड़ी घटना को दावत.
क्या है पूरा मामला
- बांदा शहर के मुख्य बाजार में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम करने वाले लोग दुकानें खोलकर बैठे हैं.
- यहां महेश्वरी देवी रोड पर सैकड़ों की तादात में गैस रिफिलिंग की दुकानें खुली है.
- दिनभर यहां से अधिकारियों का आना-जाना रहता है, लेकिन कोई इन पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाता.
- ये दुकानें कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती हैं.
गैस का काम डीएसओ के अंडर में आता है हमारे अंडर में नहीं आता. अगर ऐसी जानकारी मिल रही है तो हम उनको लिखित जानकारी देंगे और अवैध गैस रिफिलिंग के काम करने वालों पर कार्रवाई करेंगे.
-अनूप कुमार, सीओ अग्निशमन