उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में अवैध गैस रिफिलिंग की दुकानें दे रही बड़ी घटना को दावत - बांदा खबर

उत्तर प्रदेश के बांदा में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम करने वाले लोग दुकानें खोलकर बैठे हैं. दिनभर यहां से अधिकारियों का आना-जाना रहता है, लेकिन कोई इन पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाता.

अवैध गैस रिफलिंग की दुकानें दे सकती हैं बड़ी घटना को दावत.

By

Published : Oct 26, 2019, 11:13 PM IST

बांदा: जिले में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम धड़ल्ले से जारी है. यहां बाजारों में जगह-जगह पर गैस सिलेंडर सजे हुए हैं. दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस रिफिलिंग का काम बिना किसी डर के कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को इस खतरनाक काम के बारे में जानकारी नहीं है. सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

अवैध गैस रिफलिंग की दुकानें दे सकती हैं बड़ी घटना को दावत.

क्या है पूरा मामला

  • बांदा शहर के मुख्य बाजार में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम करने वाले लोग दुकानें खोलकर बैठे हैं.
  • यहां महेश्वरी देवी रोड पर सैकड़ों की तादात में गैस रिफिलिंग की दुकानें खुली है.
  • दिनभर यहां से अधिकारियों का आना-जाना रहता है, लेकिन कोई इन पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाता.
  • ये दुकानें कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती हैं.

गैस का काम डीएसओ के अंडर में आता है हमारे अंडर में नहीं आता. अगर ऐसी जानकारी मिल रही है तो हम उनको लिखित जानकारी देंगे और अवैध गैस रिफिलिंग के काम करने वालों पर कार्रवाई करेंगे.
-अनूप कुमार, सीओ अग्निशमन

ABOUT THE AUTHOR

...view details