चित्रकूट: जिले में पहले साइबर क्राइम थाने का चित्रकूट रेंज के आईजी के. सत्यनारायण ने उद्घाटन किया है. लोगों की गाढ़ी कमाई पर साइबर क्राइम के जरिए ठगी करने वाले लोगों पर अब कार्रवाई करना और आसान होगा. बता दें कि चित्रकूट रेंज के पहले साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन आईजी के. सत्यनारायण ने किया है. यहां पर एक लाख रुपए से अधिक के मामले को पंजीकृत किया जाएगा और ऑनलाइन ठगी या साइबर क्राइम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. थाना चित्रकूट रेंज में ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों के लिए मददगार साबित होगा.
बांदा: आईजी ने किया साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पहले साइबर क्राइम थाने का आईजी ने उद्घाटन किया है. इस थाने में एक लाख रुपए से अधिक के साइबर क्राइम के मामले पंजीकृत किए जाएंगे. यहां पर ऑनलाइन ठगी, साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
साइबर क्राइम थाने का हुआ उद्घाटन
आपको बता दें कि बांदा पुलिस लाइन में चित्रकूट रेंज का ये पहला साइबर क्राइम थाना खोला गया है. जिसका उद्घाटन चित्रकूट रेंज के आईजी के. सत्यनारायण ने किया है. एक लाख रुपए से ऊपर के ऑनलाइन ठगी के मामलों को इस थाने में पंजीकृत किया जाएगा. मोबाइल, पैन कार्ड, ऑनलाइन साइबर क्राइम से संबंधित धोखाधड़ी कर वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए यह थाना खोला गया है. वहीं बुधवार को यहां पर पहला मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है. आरोप है कि 1.35 लाख रुपए एक व्यक्ति के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए हैं.
आईजी ने दी जानकारी
आईजी के. सत्यनारायण ने बताया कि बुधवार को पुलिस लाइन में साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है. इस थाने में पर्याप्त स्टाफ और जरूरी सुविधाएं हैं. यह थाना पूरे चित्रकूट रेंज का एकलौता थाना है, जिसमें साइबर क्राइम के माध्यम से ठगी और धोखाधड़ी से संबंधित सभी अपराध पंजीकृत किए जाएंगे और उनका निस्तारण किया जाएगा. यहां एक लाख रुपये से ऊपर का जो भी अपराध होगा, उसे पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.