बांदा: झगड़े की शिकायत मिलने पर दबिश देने गई पुलिस पर ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने हमला कर दिया, जिसमें 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने प्रधान समेत करीब 12 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही आठ हमलावरों को गिरफ्तार भी किया. देहात कोतवाली क्षेत्र के कुल कुम्हारी गांव में ग्राम प्रधान राजेश राजपूत एक निर्माण कार्य करा रहा था. काम खत्म होने के बाद एक मजदूर ने जब उससे पैसे मांगे तो आरोप है कि उसने पैसे न देकर मजदूर को धमकाया, जिस पर मजदूर ने मामले की शिकायत यूपी डायल 112 को दी.
सूचना मिलने पर डायल 112 के पुलिसकर्मी झगड़ास्थल पर पहुंचे, जहां ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ यूपी डायल 112 के कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता शुरू कर दी और बात बढ़ने पर धक्का-मुक्की की भी नौबत आ गई. इस पर पुलिसकर्मियों ने देहात कोतवाली फोन कर मामले की जानकारी दी और मौके पर कुछ पुलिसकर्मी और पहुंच गए.