उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: प्रधानाचार्य ने कन्या विद्यालय को हाईटेक कर बना दिया कान्वेंट स्कूल - कान्वेंट स्कूल

बांदा के एक परिषदीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बिना किसी सरकारी सहयोग के बेटियों के लिए कन्या विद्यालय को कॉन्वेंट स्कूलों की तरह ही हाईटेक बना दिया है, जिससे अभिभावक भी अपने बच्चों को यहां पढ़ने के लिए भेज रहे हैं.

कंप्यूटर पर सीखतीं छात्राएं.

By

Published : Jul 26, 2019, 4:27 PM IST

बांदा: शहर कोतवाली क्षेत्र में केन नदी के किनारे बाढ़ पीड़ित इलाके बसा कनवारा गांव है. यहां बने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष त्रिपाठी ने बिना किसी सरकारी सहयोग के अपने विद्यालय को कान्वेंट स्कूलों की तरह ही हाईटेक कर दिया है. इन्होंने यहां पढ़ने वाली छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लास बनाई है.

जानकारी देते आशुतोष त्रिपाठी, प्रधानाचार्य

क्या क्या हैं सुविधाएं
कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लास बनाई है, जिसमें चार कंप्यूटर हैं. यहां पर वाईफाई और इंटरनेट की भी व्यवस्था है. साथ ही लाइट जाने पर छात्राओं को गर्मी में पढ़ाई न करना पड़े इसके लिए यहां पर इनवर्टर की भी लगा हुआ है. छात्राओं को पीने के लिए ठंडा पानी मिले, इसके लिए यहां पर फ्रिज की भी व्यवस्था है और यह सब बिना सरकारी सहयोग के हुआ है.

क्या कहती हैं स्कूल की छात्राएं
यहां पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि यहां पर बहुत अच्छी पढ़ाई होती है. उनके लिए यहां पर कंप्यूटर लगाए गए हैं. उन्हें यहां पर टीचरों द्वारा कंप्यूटर भी सिखाया जाता है और पूरा विद्यालय साफ-सुथरा है. जब से यहां कंप्यूटर लगा है तो अब और अच्छा लगने लगा है. इससे हमें नई चीजें सीखने को मिलती हैं. रिवीजन भी होता है. हमारे सर हमें बहुत अच्छे से कंप्यूटर सिखाते हैं. अब हमारा स्कूल बहुत अच्छा हो गया है.

यह बाढ़ पीड़ित इलाका है. यहां पर पढ़ने-लिखने की उचित व्यवस्था नहीं है. मेरे मन में यहां की बेटियों के लिए कुछ करने की इच्छा थी. मेरी यह भी इच्छा थी कि इस इलाके की बेटियों की पढ़ाई के लिए वह कुछ कर सकूं. यह सब जन सहयोग से किया है.
-आशुतोष त्रिपाठी, प्रधानाचार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details