बांदा: जिले में पिछले 2 दिनों से हुई रुक-रुक कर बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. इस बारिश के बाद अब किसानों को रवि की फसलों की बुवाई के लिए सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं, इस समय कृषि अधिकारी कुछ एतिहाद बरतने की किसानों को सलाह दे रहे हैं.
किसानों में खुशी का माहौल
- बुंदेलखंड एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर वर्षा अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा में कम होती है.
- किसान हमेशा सूखे की मार से परेशान रहता है.
- इस समय हुई यह बारिश किसानों के लिए अमृत के समान है.
- इस समय किसान रवि की फसलों की बुआई कर रहा है.
- ऐसे में यह बारिश उनके लिए फायदेमंद है.
- फसलों की बुवाई आसानी हो जाएगी और सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- यह बारिश दलहनी फसलों के लिए भी बहुत फायदेमंद है.
- किसान पानी की समस्या के चलते फसलों की बुआई नहीं कर पा रहे थे.
- बुवाई के लिए नहरों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.