उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जल निगम समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बांदा में जल निगम के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने अपने वेतन और पेंशन को ट्रेजरी से संबद्ध किए जाने की मांग की है.

etv bharat
जल निगम के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 12, 2019, 9:09 PM IST

बांदा:जिले में गुरुवार को उत्तर प्रदेश जल निगम संयुक्त समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा.

जल निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.

जल निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

  • गुरुवार को कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश जल निगम संयुक्त समिति के बैनर तले लगभग 50 कर्मचारियों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
  • कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा.
  • ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने मांग की है कि इन्हें सातवां वेतनमान दिया जाए.
  • कर्मचारियों ने अपनी सैलरी और पेंशन को ट्रेजरी से संबद्ध किये जाने की मांग की है.
  • प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मांग करते हुए कि जिस तरह 1975 से पहले एलएसजीडी था, उसको पहले की तरह शासकीय विभाग कर दिया जाए.
  • कर्मचारियों ने अन्य मांगों समेत 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है.

हमारी 7 मांगे हैं, जिनमें पहली हमें सातवां वेतनमान दिया जाए जो जल निगम में अभी तक लागू नहीं है, जिसे लागू किया जाए. साथ ही हमारी मांग है कि जिस तरह 1975 से पहले एलएसजीडी था, उसे पहले की तरह ही शासकीय विभाग कर दिया जाए. इसके अलावा हमारे वेतन और पेंशन को ट्रेजरी से सम्बद्ध कर दिया जाए.

- विजयराम, मंडल अध्यक्ष, उ.प्र. जल निगम संयुक्त समिति

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details