बांदाः बुधवार रात डीएम ने शहर में घूमकर ठंड का जायजा लिया. डीएम ने वृद्धाश्रम, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और रैन बसेरों की भी हकीकत जानी. ठंड को लेकर इन जगहों पर क्या कुछ मुकम्मल व्यवस्थाएं हैं इन चीजों का जायजा लिया और जरूरतमंदों को कंबल दिए.
पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड के चलते बांदा में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड के चलते लोग काफी परेशान हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी का ऐलान किया है. वहीं ठंड को देखते हुए देर रात बांदा के डीएम हीरालाल अपने दल बल के साथ अचानक सड़कों पर निकल पड़े और जो लोग ठंड से ठिठुर रहे थे उन्हें कंबल दिए.