उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: डीएम ने खिचड़ी भोज का आयोजन कर मतदान करने के लिए किया अपील - voting in banda

बांदा के डीएम हीरालाल ने शुक्रवार को जिले में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत सफाई कर्मियों के साथ खिचड़ी भोज का आयोजन किया. इसमें जनपद के हजारों सफाई कर्मियों के साथ तमाम अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान के फायदे बताते हुए अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.

डीएम ने खिचड़ी भोज के तहत मतदान के लिए जागरुक

By

Published : Mar 29, 2019, 5:16 PM IST

बांदा: लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान कराने की कवायद में बांदा जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. बांदा के डीएम समाज के हर वर्ग को वोटिंग के लिए जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में बांदा डीएम हीरालालने सफाईकर्मियों के साथ खिचड़ी भोज का आयोजन किया. इसमें जनपद के हजारों सफाई कर्मियों सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों ने एक साथ जमीन पर बैठकर खिचड़ी भोज का आनंद लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से आगमी चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के प्ररित किया.

डीएम ने खिचड़ी भोज के तहत मतदान के लिए जागरुक

इस मौकेपर डीएमहीरालाल ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य जनपद में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान सम्पन्न कराना है. कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही था कि खिचड़ी भोज के माध्यम से इन सफाई कर्मियों को इस अभियान से जोड़ा जाए और 90 प्रतिशत से अधिक मतदान कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details