उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा की सड़कों पर घूमे DIG, कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक - बांदा खबर

यूपी के बांदा में कोरोना से बचाव को लेकर सड़क पर पैदल घूमकर डीआईजी ने जिले के लोगों को जागरूक किया. वहीं इस दौरान डीआईजी ने पुलिस बल के साथ शहर में पैदल मार्च निकाला.

etv bharat
कोरोना से बचाव को लेकर डीआईजी ने किया लोगों को जागरूक

By

Published : Jul 24, 2020, 9:36 PM IST

बांदा: कोरोना के जिले में तेजी से बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए पुलिस प्रशासन अब हरकत में नजर आ रहा है. कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जो सरकार के निर्देश हैं उनका पालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. साथ ही निर्देशों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को डीआईजी ने पुलिस बल के साथ शहर में पैदल मार्च निकाला. दुकानदारों और स्थानीय लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जो भी सरकार के निर्देश हैं. उनका पालन करने की अपील की और उन्हें जागरूक करने का काम किया.

बता दें कि शुक्रवार शाम को मंडल के डीआईजी दीपक कुमार भारी पुलिस बल के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज चौराहा पहुंचे. जहां से इन्होंने पैदल मार्च निकाला और शहर की मुख्य बाजार तक लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर शासन से जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन करने की लोगों से अपील की. पैदल भ्रमण के दौरान जो लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर नजर आए ऐसे लोगों पर डीआईजी ने साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर पुलिस लगातार पैदल गश्त कर कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. लोगों से हम लोग लगातार यह अनुरोध कर रहे हैं कि लोग कोविड-19 को लेकर जो भी शासन के निर्देश हैं उनका गम्भीरता से पालन करें. अब पहले की तुलना में लोग ज्यादा जागरूक नजर आ रहे हैं. साथ ही कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जो लोग शासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर जुर्माने आदि की कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शहर में पैदल मार्च कर दुकानदारों और स्थानीय लोगों को जागरूक करने का काम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details