चित्रकूट: जिले केमानिकपुर थाना क्षेत्र के हनुमान गांव का रहने वाला एक युवक बीते मंगलवार को बकरी चराने के लिए जंगल गया था. जहां से वह युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसके बाद लापता युवक का शव रविवार को बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के जंगल में रेल की पटरियों पर पड़ा मिला. पुलिस ने युवक के हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं परिजनों ने इस पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. युवक चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरैया चौकी इलाके में पड़ने वाले ग्राम पंचायत हनुआ के जंगल से लापता हुआ था.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, बीते मंगलवार से था लापता.
- पुलिस ने जताई युवक की हत्या की आशंका.
- परिजनों ने लगाया पुलिस पर केस में लापरवाही बरतने की आशंका.
मानिकपुर थाना क्षेत्र के हनुमान गांव का रहने वाला राजू पहलवान उर्फ साधु नाम का युवक अपनी बकरियों को चराने के लिए पास के जंगल में गया हुआ था और शाम होते ही वह बकरियों को वापस घर ले आया था. लेकिन, एक बकरे के जंगल में रह जाने पर वह दोबारा उसको लेने जंगल गया जहां से वह लापता हो गया. काफी देर बाद राजू के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद अगले दिन राजू के बकरे का शव और राजू ने जो शर्ट पहन रखी थी उसकी बाह का फटा कपड़ा, अंगूठी, चप्पल, छतरी परिजनों को जंगल में मिली.