बांदा:बबेरू थाना क्षेत्र में करीब 22 साल पहले दफन किए गए व्यक्ति का शव कब्र से सही सलामत पाया गया है, जो चर्चा का विषय बना है. दरअसल, बारिश के चलते कब्रिस्तान में एक जगह मिट्टी धंस गई और उसमें एक कपड़ा दिखाई दे रहा था. स्थानीय लोगों ने उसकी खुदाई की, तो पता चला कि यहां पर 22 साल पहले एक व्यक्ति को दफनाया गया था और यह उसी का शव है. इसके बाद शव को कब्र से निकालकर उसका फिर से जनाजा निकाला गया और उसे दूसरी जगह दफन किया.
बांदा में 22 साल बाद भी कब्र में सही सलामत मिला शव - 22 साल बाद भी कब्र में सही सलामत मिला शव
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 22 साल पहले दफन एक व्यक्ति का शव कब्रिस्तान से मिला है. दरअसल, बुधवार को हुई बारिश के बाद कब्र के ऊपर से मिट्टी बह गई. मिट्टी बह जाने के बाद कपड़ा दिखने लगा. स्थानीय लोगों ने शव की पहचान की तो शव 22 साल पहले दफनाए गए व्यक्ति का पाया गया.
कब्रिस्तान से मिला शव
क्या है मामला
- बबेरू कोतवाली कस्बे के अतर्रा रोड स्थित घसीला तालाब के पास कब्रिस्तान में बारिश की वजह से एक कब्र खुल गई.
- स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी हुई तो वहां लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया.
- जब कब्रिस्तान कमेटी और स्थानीय बुजुर्ग मौलाना वहां पहुंचे तो उस कब्र को खुदकर कपड़े में बंधे शव को बाहर निकलवाया गया.
- इसके बाद पता चला कि यह कब्र नसीर अहमद नाम के व्यक्ति की है, जो बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही का रहने वाला था.
- नजीर अहमद को 22 साल पहले इस कब्रिस्तान में दफनाया गया था.
- शव की शिनाख्त होने के बाद लोगों ने दोबारा कब्र खोदकर फिर से जनाजा निकाला और शव को दफनाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कब्र नजीर की है, जिसकी मौत 22 साल पहले हो गई थी. उन्होंने बताया कि नजीर बबेरू कस्बे में बाल काटने की दुकान खोले हुए थे.