उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, तीन गिरफ्तार - बांदा क्राइम न्यूज

बांदा में पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, प्रेमी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. चलिए जानते हैं आखिर हत्या की वजह क्या थी.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 7:13 AM IST

पुलिस ने दी यह जानकारी.

बांदाः जिले में 23 अगस्त को युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी व प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक हत्यारोपी फरार है. हत्या की वजह अवैध संबंध बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक, बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव में बालकरन कि 23 अगस्त की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बालकरन की पत्नी ने 24 अगस्त की सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.

जांच के दौरान पुलिस को बालकरन की पत्नी पर संदेह हुआ कि आधी रात को हुई घटना के बाद आखिर पत्नी ने पुलिस को सुबह जानकारी क्यों दी. वही जिस जगह युवक की हत्या की गई थी उस जगह शव नहीं मिला बल्कि दूसरी जगह मिला. घटनास्थल से साक्ष्य मिटाए जाने का भी प्रयास किया गया था. इसी क्रम में पुलिस ने जांच में यह पाया की बालकरन की पत्नी सन्तोषिया इस हत्याकांड में शामिल है. इसके साथ तीन अन्य लोग राजकुमार, रामनरेश व राजेश ने पूरी घटना को अंजाम दिया.

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बालकरन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच में पता चला कि बालकरन ने अक्टूबर 2005 में अपने गांव के ही रहने वाले राजाराम पटेल की हत्या कर दी थी. इसे लेकर उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी और वह जनवरी 2023 में सजा काटकर जेल से बाहर आया था. वह गांव में रह रहा था. वहीं सजा की अवधि के दौरान बालकरन की पत्नी संतोषिया के अवैध संबंध मृतक राजाराम के भाई राजकुमार से हो गए थे.



जेल से बाहर आने के बाद बालकरन अपनी पत्नी को अक्सर प्रताड़ित करता रहता था. उस पर कई तरह के आरोप लगाता रहता था. और इसी बात को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था. घटनास्थल पर साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की गई थी. पूछताछ में संतोषिया ने बताया कि वह पति से परेशान थी. उसका संबंध राजकुमार से था जो भाई की हत्या का बदला बालकरन से लेना चाहता था. दोनों ने मिलकर इस हत्या की योजना बनाई. गांव का रामनरेश भी बालकरन से बदला लेना चाहता था. उसे भी साथ में मिला लिया. 23 अगस्त को जब बालकरन घर पर सो रहा था तो उसने फोन से राजकुमार को बुला लिया.

इसके बाद राजकुमार अपने भतीजे राजेश पटेल व रामनरेश के साथ उसके घर पहुंच गए. फिर तीनों ने मिलकर बालकरन की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को मुख्य घटनास्थल से उठाकर एक हैंडपंप के पास रख दिया. पत्नी ने मुख्य घटनास्थल पर साक्ष्यों को मिटाने के उद्देश्य से साफ सफाई की और वहां पर लिपाई पुताई की. इस मामले में अभी राजेश पटेल फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


ये भी पढे़ंः Watch Video : यूपी के इस जिले में गदर-2 फिल्म देखने गया युवक चलते-चलते गिरा, हार्ट अटैक से मौत

ये भी पढ़ेंः मदुरै ट्रेन हादसे के पीड़ितों का दर्द, कहा- बोगी में भरा था धुआं, भागने की कोशिश की तो गेट भी बंद मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details