उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Banda में कब्र खोदकर निकाला बच्ची का शव, मामा ने जताई हत्या की आशंका - बांदा की क्राइम न्यूज

बांदा में कब्र खोदकर बच्ची का शव निकाला (body of a girl was taken out after digging a grave in Banda) गया. मामा ने बच्ची की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 9:40 AM IST

सीओ ने ये बात कही.

बांदाः जिले में रविवार को 10 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Girl Died under Suspicious Circumstances in Banda) हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने बच्ची के शव को दफन कर दिया था. अब बच्ची के मामा ने हत्या का आरोप लगाकर शव के पोस्टमार्टम की मांग पुलिस से की है. इसी के चहते मंगलवार को तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने बच्ची के शव को कब्र खोदकर बाहर (Girl Body Taken Digging Grave in Banda) निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बता दें कि पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र के पचपेडिया गांव का है. यहां पर रविवार रात एक बच्ची की मौत हो गई थी और उसके शव को सोमवार को परिजनों ने दफना दिया था. वहीं, मंगवार को नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बीहड़ पुरवा गांव के रहने वाले बच्ची के मामा सुरेश यादव ने थाने पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की.

मामा सुरेश ने बताया कि उनकी बहन लक्ष्मी की जहर देकर 2018 में मार डाला गया था. जीजा चुनकाई की भी संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व में मौत हुई थी. उसने बताया की बच्ची के बाबा श्रीपाल यादव के पास 6 बीघा जमीन है. बच्ची के हिस्से में दो बीघा जमीन आती है. इसी के चलते उसकी हत्या की गई है.

इस, बारे में सीओ आरके सिंह का कहना है कि बदौसा थाना क्षेत्र में एक बच्ची की मौत हो जाने के मामले में उसके मामा के द्वारा बच्ची के परिवार के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. मामा की ओर से तहरीर दी गई है. तहसीलदार की मौजूदगी में शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः चाचा-भतीजे से लूटपाट करने वाले 4 लुटेरे गिरफ्तार, सूनसान रास्तों में लोगों को बनाते थे शिकार

ये भी पढ़ेंः Banda News: तालाब के गहरे पानी में नहाने के दौरान डूबे सगे भाई-बहन, दोनों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details