बांदाः जिले में रविवार को 10 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Girl Died under Suspicious Circumstances in Banda) हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने बच्ची के शव को दफन कर दिया था. अब बच्ची के मामा ने हत्या का आरोप लगाकर शव के पोस्टमार्टम की मांग पुलिस से की है. इसी के चहते मंगलवार को तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने बच्ची के शव को कब्र खोदकर बाहर (Girl Body Taken Digging Grave in Banda) निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बता दें कि पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र के पचपेडिया गांव का है. यहां पर रविवार रात एक बच्ची की मौत हो गई थी और उसके शव को सोमवार को परिजनों ने दफना दिया था. वहीं, मंगवार को नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बीहड़ पुरवा गांव के रहने वाले बच्ची के मामा सुरेश यादव ने थाने पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की.
मामा सुरेश ने बताया कि उनकी बहन लक्ष्मी की जहर देकर 2018 में मार डाला गया था. जीजा चुनकाई की भी संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व में मौत हुई थी. उसने बताया की बच्ची के बाबा श्रीपाल यादव के पास 6 बीघा जमीन है. बच्ची के हिस्से में दो बीघा जमीन आती है. इसी के चलते उसकी हत्या की गई है.