बांदा:जिले में पुलिस ने 4 अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह लोग ज्यादातर रात के अंधेरे में सूनसान रास्तों में आने-जाने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस को लुटेरों के पास से लूट के रुपये, तमंचे और कारतूस बरामद हुए है.
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला इलाके में हमीरपुर बॉर्डर पर पैलानी थाना कस्बा निवासी संजय त्रिपाठी और उनके भतीजे को रास्ते में 4 अज्ञात लोगों ने रोक लिया था. इसके बाद संडय और उनके भतीजे से 6500 रुपये और 2 मोबाइल फोन छीन लिए थे. मंगलवार को दोनों पीड़ित थाने पहुंचे और पूरी घटना पुलिस को बताई. इसके बाद पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों को लगाया. सर्विलास व अन्य आधुनिक तकनीकी के माध्यम से मंगलवार को 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट गए 6500 रुपए भी बरामद किए हैं. साथ ही इनके कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और लूट की घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की हैं. 2 बांदा, 2 हमीरपुर और एक कानपुर के रहने वाले लुटेरे हैं.