बांदाः योगी सरकार ने बुंदेलखंड के किसानों के लिए गो आश्रय केंद्र और गौ संरक्षण केंद्र बनवाने की बात कही थी. जिसके तहत सभी जिलों में यह केंद्र बनवाई भी गए है. गो संरक्षण केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र बनाने के बाद सरकार ने जिला प्रशासन को चारे और भूसे का इंतजाम करने के लिए भी निर्देशित किया था. मगर इन गो-आश्रय और गो-संरक्षण केंद्रों में प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई.
- किसानों का कहना है कि वे अन्ना गोवंश से बहुत परेशान हैं. जिसकी वजह से उनकी फसलें बर्बाद हो जाती हैं.
- यह समय बुवाई का है लेकिन गोवंश को की वजह से वह अपनी फसलों की बुआई नहीं कर पा रहे हैं.
- सरकार ने गोशाला बनवाई हैं मगर वहां कोई इंतजाम नहीं है ना ही गोशालाओं की देखरेख करने वाला ही कोई.
- किसानों ने कहा कि उन्होंने कुछ महीने पहले अपने गेहूं की फसलों को बचाने के लिए खुद से ही चारे पानी की व्यवस्था कर अन्ना जानवरों को उनमें बंद किया था.
- लेकिन जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली.
- कई किसानों ने यह भी बताया कि ना चाहते हुए भी कटीले तारों को अपने खेतों में लगा देता है. जिससे यह अन्ना जानवर उसमें कट जाते हैं.