बांदा: जनपद में रविवार को बेटी के साथ बाइक से बाजार खरीददारी करने जा रहे बाइक सवार दम्पति को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना में बोलेरो भी पलट गई और उसका ड्राइवर वहां से भाग निकला. फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक दम्पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक की तलाश शुरु कर दी है.
बांदा: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दम्पति की मौत, बेटी घायल
यूपी के बांदा में रविवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी 6 साल की मासूम भी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सड़क हादस में बाइक सवार दम्पत्ति की मौके पर ही मौत
सड़क हादसे में मौके पर ही बाइक सवार दम्पति की मौत
- पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के मूंगुस गांव के पास बांदा-फतेहपुर हाइवे का है, जहां पर रविवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया.
- रविवार की शाम थाना कस्बे का रहने वाला दीपू अपनी पत्नी सुशीला और 6 साल की बेटी मुस्कान के साथ बांदा बाजार खरीददारी करने जा रहे थे.
- जब वो तिंदवारी थाना क्षेत्र के मूंगुस गांव के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे.
- हादसे में दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 साल की मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई.
- बाइक को टक्कर मारने के बाद बोलेरो भी अनियंत्रित होकर पलट गया.
- मौका देख कर बोलेरो चालक मौके से भाग निकला, लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया.
- पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पूरे मामले में सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया की बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दम्पति की मौत हुई है. उनकी बेटी घायल हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.