उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदाः कांग्रेसियों का आरोप, मंडियों में किसानों का हो रहा शोषण - paddy purchase in banda

यूपी के बांदा जिले में भी किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि किसान मंडियों में जब धान बेचने पहुंच रहे हैं, तो वहां पर उनके साथ नमी के नाम पर घटतौली और लूट-घसोट का काम किया जा रहा है.

बांदा जिले में प्रदर्शन करते कांग्रेसी.
बांदा जिले में प्रदर्शन करते कांग्रेसी.

By

Published : Oct 22, 2020, 6:56 PM IST

बांदाःकिसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को जिले में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने बताया कि किसान मंडियों में जब धान बेचने पहुंच रहे हैं, तो वहां पर उनके साथ नमी के नाम पर घटतौली और लूट-खसोट का काम किया जा रहा है, इसलिए इसकी जांच कराई जाए.

अशोक लाट तिराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक लाट तिराहे पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और यहां पर इन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया. इसके बाद सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां पर इन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया. ज्ञापन के माध्यम से धान की उपज लेकर मंडियों में पहुंच रहे किसानों से लूट-घसोट करने का आरोप लगाया.

मंडियों में किसानों से हो रही लूट-खसोट
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन दिया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों की धान की फसल तैयार हो चुकी है. किसान जब अपनी धान की उपज को मंडी लेकर पहुंचता है तो वहां पर नमी के नाम पर उनके साथ लूट हो रही है. यह सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है और सिर्फ लखनऊ में बैठकर आदेश पारित करने का काम कर रही है, जिसके चलते किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है.

सरकारी क्रय केंद्र पर बिचौलियों का बोलबाला
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकारी क्रय केंद्रों पर बिचौलियों और दलालों का बोलबाला है और किसानों का धान वहां पर खरीदा नहीं जा रहा है. इससे परेशान होकर किसान मंडियों के बाहर धान को औने-पौने दाम में बेचने को मजबूर हैं. हमारी मांग है कि जो सरकारी क्रय केंद्र खोले गए हैं वहां पर जिलाधिकारी अधिकारियों को भेजकर जांच कराएं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सदैव किसानों के साथ रही है और हम सभी कांग्रेसी किसानों के साथ हैं. जहां पर भी उनके साथ अन्याय होगा, हम उनके साथ खड़े रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details