उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस भ्रष्टाचार और आतंकवाद को प्रोत्साहित करने की पार्टी : CM योगी

जिले में शुक्रवार को सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस को आतंक और भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने वाली पार्टी बताते हुए जमकर हमला बोला.

जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.

By

Published : May 3, 2019, 11:48 PM IST

बांदा :जिले के बेबरू कस्बे में शुक्रवार को सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने गठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आतंक को समर्थन देने वाली सरकार चाहिए या आतंक को नाश करने वाली.

जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.

क्या बोले सीएम योगी अदित्यनाथ

  • प्रयागराज सिटी देश की सबसे स्मार्ट सिटी है. वहीं कुंभ के आयोजन में बीजेपी ने 4 हजार करोड़ रुपये खर्च किए.
  • कांग्रेस सरकार ने कामनवेल्थ गेम्स में 70 हजार करोड़ खर्च किए थे, जब जांच हुई तो बड़ा घोटाला सामने आया.
  • इस घोटाले में कई लोग जेल भी गए, जेल जाने की कांग्रेस की संस्कृति है.
  • कांग्रेस भ्रष्टाचार फैलाने, बेईमानी और अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को प्रोत्साहित करने की पार्टी है.

'प्रत्याशी से पूछना कि रामजन्म भूमि पर हमला करने वाले आतंकवादियों ने किस पार्टी का झंडा लिया था. साथ ही काशी में संकट मोचन, सीआरपीएफ कैंप रामपुर और लखनऊ, फैजाबाद, बनारस की कचहरी में आतंकी हमला करने वाले जितने भी आतंकवादी थे, समाजवादी पार्टी की जब प्रदेश में सरकार आई थी, तब इन्होंने उनके मुकदमे वापस लेने का प्रयास किया था.'

-योगी अदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details