बांदाः सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बांदा पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं, महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा का भी सीएम ने अनावरण किया. कालिंजर महोत्सव की भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुरुआत की. साथ ही सीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले को 302 योजनाओं की सौगात दी. वहीं, सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं के लाभार्थियों को भी मंच से योजनाओं का लाभ देने का काम किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'हमारी सरकार बुंदेलखंड के विकास को लेकर तेजी से काम कर रही है. यहां पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात दी गई, बुंदेलखंड डिफेंस कॉरिडोर की भी सौगात देने का काम किया जा रहा है. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही यहां से बनी हुई तोपों की गर्जना से ही पाकिस्तान अपने आप खत्म हो जाएगा.
वहीं, मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. विपक्षियों पर सीएम ने हमला बोलते हुए कहा कि 'पूर्व की सरकारों ने बुंदेलखंड को सिर्फ लूटने का काम किया और इसे बदहाल किया और यहां के लोगों को डर और दहशत के साए में रखा. ऐसे लोगों की साया न पड़े, इसलिए सबको सतर्क रहना है. इसके अलावा अन्य कई और मुद्दों को लेकर भी सीएम ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.