उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिटी मजिस्ट्रेट ने प्राइवेट अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

यूपी के बांदा में डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान एक अस्पताल में बिना रिन्यूअल के अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने पर उसे सील कर दिया गया है. साथ ही संबंधित कार्रवाई के आदेश भी दिए गए.

सिटी मजिस्ट्रेट ने प्राइवेट अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
सिटी मजिस्ट्रेट ने प्राइवेट अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Nov 27, 2020, 8:12 PM IST

बांदाः शहर में सिटी मजिस्ट्रेट ने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी समिति की टीम के साथ कई प्राइवेट अस्पतालों में शुक्रवार को छापेमारी की. इस दौरान कुछ जगह तो व्यवस्थाएं दुरुस्त नजर आईं लेकिन कुछ प्राइवेट अस्पतालों में खामियां भी देखने को मिलीं. एक हॉस्पिटल में सिटी मजिस्ट्रेट ने बिना रिन्यूअल के चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया है.

अवनी परिधि हॉस्पिटल में मिली खामियां.

अचानक शाम के समय की छापेमारी
बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह स्वास्थ्य विभाग की निगरानी समिति की टीम के साथ शहर के प्राइवेट अस्पतालों के औचक निरीक्षण पर निकले. शाम को ये शहर के महाराणा प्रताप चौराहे पर स्थित अवनी परिधि हॉस्पिटल पहुंचे.

डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण.

जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान दस्तावेज खंगाले. इस दौरान पता चला कि अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना रिन्यूअल के ही चल रहा है. कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कराया. वहीं संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को हमने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी समिति की टीम के साथ शहर के कई नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक सेंटरों में छापेमारी की है. छापेमारी में अवनी परिधि हॉस्पिटल में बिना रिन्यूअल के अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा था, जिसे सील कर दिया गया है. हम लोगों द्वारा यह छापेमारी समय-समय पर आगे भी जारी रहेगी.

सुरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details